मेरा नाम राजवंश मिश्रा हैं, मै यूपी के सन्त कबीर नगर जिले से हुँ, मेरा जन्म सन् 21अगस्त 1988 में एक छोटे से ग्राम चंदपार में हुआ था । मेरा प्रारंभिक शिक्षा अपने ही विलेज से हुआ था, फिर मैं आगे की पढाई मुखलिसपुर, और धनघटा से 12 वी क्लास पास किया, फिर ग्रेजुएशंन श्री तारा चन्द महाविद्यालय ( मिठाना )धनघटा संतकबीरनगर से किया।
ब्लागिंग के विषय मे जानकारी :-
एक दिन की बात हैं करीब आज के 6 महीने पहले उस समय मैं आनलाइन पैसे कैसे कमाए अपने यूट्यूब पर सर्च कर रहा था तभी एक वीडियो मै देखा, और मुझे लगा काम तो अच्छा हैं एक बार मैं भी कोशिश करके देखता हूँ फिर मै अपना rajwork नाम से ब्लॉग बनाया और धीरे - धीरे अपने पोस्ट पर आर्टिकल लिखना और पोस्ट भेजना शुरू कर दिया ।
एक टिप्पणी भेजें