-->

About us

  मेरा नाम राजवंश हैं मेरा जन्म 21 अगस्त 1988 उत्तर प्रदेश जिला - बस्ती में हुआ था (इस समय संतकबीरनगर है) मेरे पिता का नाम श्री हरिवंश मिश्र और माता का नाम दुर्गावती देवी हैं। मैं 2023 से बलॉगिंग के विषय में जनता हुँ मुझे इसकी जानकारी यूट्यूब के मध्यम से हुआ था। जब मैं 5 से 7 वीडियो देखा तो मुझे लगा कि मैं भी अपनी जानकारी अपने पोस्ट के माध्यम से  लोगों को ऑनलाइन दे सकता हुँ। फिर मैं 2 सप्ताह के बाद फ्री ब्लॉग की एक साइट को ज्वाइन कर लिया और  ब्लॉग की साइट पर काम करना शुरु कर दिया। मेरा इमेल आई डी - rajmishra333999@gmail.com हैं। 

शिक्षा:-

मेरी प्रारम्भिक शिक्षा अपने ही गाँव के स्कूल में हुआ था। फिर आगे की पढाई धनघटा के द्वबा विकास इंटर कॉलेज और DDU यूनिवर्सिटी गोरखपुर से ग्रेजुएशन किया था। 

करियर:- 

बाकी लोगों की तरह मैं भी सरकारी और प्राइवेट नौकरी के तलास में जुट गया अंतोगतवा जब मुझे सरकारी नौकरी की प्राप्ति नहीं हो पाया तो मैं प्राइवेट नौकरी करना पड़ा। मैं पिछले 10 साल से नौकरी कर रहा हूँ। वर्तमान समय में मैं सूर्या इंटर नेशनल अकादमी में ऑफिस स्टॉप के एक क्लार्क के पद पर कार्य कर रहा हूँ। स्कूल के काम के बाद मैं पार्ट टाइम ब्लॉग्गिंग के लिये 1 घंटे या 1/2 घंटे का समय निकलता हूं। 

नये ब्लॉग की जानकारी:-

आज कल हर कोई कुछ अलग से पैसा कमाना चाहता हैं पर उसे पता नहीं होता हैं कि पैसे कैसे कमाए इसके लिये सबसे पहले हमे उसे सिखाना होगा और निरंतर प्रयत्न करना होगा। इस कार्य में कम से कम 1 साल का समय लग सकता हैं लेकिन अगर धैर्य बनाये रखे जाये तो सफलता जरूर मिलेगा और आप अपना आवश्यकता को पूरा कर सकते हैं। इन सब के लिये आप को एक ब्लॉग के साइड का चुनाव करना होगा। जैसे- blogger. Com पर जाते हैं और अपना ब्लॉग का पोस्ट के लिये आर्टिकल लिखते हैं। कुछ दिनों के बाद डोमिन और होस्टिंग के लिये अपने बजट के अनुसार ऑनलाइन खरीदते हैं। फिर 500 शब्दों या उससे अधिक  का हर पोस्ट लिखना होता हैं साथ ही साथ एक, दो या इससे अधिक इमेज भी जरूरत के अनुसार लगा सकते हैं। मेरा ब्लॉग बायग्राफी पर हैं मैं सिर्फ एक नीच पर पोस्ट लिखता हूँ। 

शौक:- 

मुझे नये- नये जगहों पर घुमाना अच्छा लगता हैं, खेल देखना और ब्लॉग लिखना ठीक लगता हैं। 



एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter