-->

मानिनी मिश्रा का जीवन परिचय

 मानिनी मिश्रा का शादी मिहिर मिश्रा के साथ हुआ हैं, इनके पति TV धारावाहिक संजीवीनी में डॉक्टर राहुल का भूमिका निभाये हैं, मानिनी मिश्रा एक भारतीय फिल्म और टीवी अभिनेता हैं, ये फिल्म वैसा भी होता है पार्ट दूसरे 2003 से अपनी शुरुआत की इसके बाद नीयमतः प्यार का सुपरहिट फार्मूला 2003 मे आया था, इसके बाद जस्सी - जस्सी नहीं 2003 साराभाई वसेर्स साराभाई 2005 जैसे रीमिक्स और द ग्रेट इंडियन कामेडी शो 2005 जैसे लोकप्रिय शो में भी रोल किया हैं, इसके बाद यह 71/2 फेरे दौन ए वे डिग 2005 में और कृष 2006 , फैशन (2008) तथा अशोक चक्र ट्रिब्युट् टू रियल हीरोज 2010 जैसी फिल्मो में नजर आई थी, इनका 2012 मेंं एक बार फिर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर् में दिखाई दी थी, 

                                 मानिनी मिश्रा

करियर:-

मानिनी मिश्रा ने अपना पहला सीरियल जस्सी जैसा कोई नहीं में काम किया था, इसमें ये एक नकरात्मक भूमिका में नजर आयी है, यह सीआईडी में डॉ. सोनाली बरवे के रोल करते हुए नजर आई हैं, इसके अलावा इनको कई फिल्मो में भी काम काम करते हुए देखा गया हैं, इस समय कलर पर एक सीरियल लाडो 2 में शगुन की भूमिका में आ रही हैं, 

नवीनतम पुराने

Related Posts

There is no other posts in this category.

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter