अभिषेक शर्मा एक भारतीय क्रिकेटर हैं इनका जन्म सन् 2000 में 4 सितम्बर को पंजाब के अमृतसर में हुआ था, अभिषेक के परिवार में माता जिनका नाम- मंजू शर्मा हैं जो एक गृहणी हैं,पिता जिनका नाम- राजकुमार शर्मा हैं जो बैंक आफ इंडिया में कार्यरत हैं,तथा दो बहन जिनका नाम - सानिया शर्मा और कोमल शर्मा हैं, ये जब तीन वर्ष थे तभी इनके पिता इनको क्रिकेट का खेल खेलना शुरू कर दिये थे क्योकि राजकुमार शर्मा भी अपने समय में क्रिकेट के खिलाड़ी रह चुके थे, इस प्रकार अभिषेक की पहली ट्रेनिंग इनके घर से ही हुआ,
क्रिकेटर अभिषेक शर्माशिक्षा:-
अभिषेक शर्मा की पढाई - लिखाई दिल्ली पब्लिक स्कूल , अमृतसर से 12 वी तक हुआ था , तथा ये अपने पढाई के साथ - साथ गाँधी कंप्लेक्स क्लब में क्रिकेट का प्रशिक्षण में दाखिला ले लिये और क्रिकेट के बरीकियो को सिखाना शुरू कर दिये थे,
घरेलू क्रिकेट में करियर:-
अभिषेक शर्मा के पहले कोच इनके खुद के पिता जी थे जो कि इन्हे बचपन में क्रिकेट खेलाते थे, अभिषेक शर्मा पंजाब के लिये घरेलू क्रिकेट खेलते हैं ये जब 16 साल के तभी इनका चयन अंडर 19 विश्वकप में हो गया था, अभिषेक शर्मा के आदर्श और गुरु युवराज सिंह को मानते हैं, अभिषेक ने 25 फरवरी 2017 में विदर्भ के खिलाफ पंजाब के तरफ से अपना पहला मैच में शानदार 46 रन के साथ 2 विकेट भी लिये थे,
IPL मैच में करियर:-
अभिषेक शर्मा ने अपना पहला IPL मैच 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल हो गया हैं) की तरफ से खेलते हुए रायल बैगलोर चैलेंजर्स के खिलाफ मात्र 19 बॉल पर शानदार 46 रन की बेहतरीन पारी खेले थे, इस IPL मैच में इनकी नीलामी 55 लाख रुपये में हुआ था ,
अभिषेक शर्मा का नेटवर्थ:-
अभिषेक शर्मा का नेटवर्थ लगभग 11 करोड़ से ज्यादे का हैं ये घरेलू क्रिकेट से ठीक - ठाक पैसे कमा लेते हैं,
अभिषेक शर्मा का व्यक्तिगत परिचय:-
क्रिकेटर का नाम ----------- अभिषेक शर्मा
जन्म-------------------------4 सितम्बर 2000
स्थान------------------------- अमृतसर (पंजाब)
पिता का नाम ---------------- राजकुमार शर्मा
माता का नाम ---------------- मंजू शर्मा
बहन का नाम ---------------- सानिया शर्मा और कोमल शर्मा
अभिषेक शर्मा का रंग-------- गोरा
लंबाई ------------------------ 5 फिट 8 इंच
बाल का रंग ----------------- काला
वजन --------------------------62 किलो
एक टिप्पणी भेजें