रमेश बिधूड़ी का जन्म 18 जुलाई 1963 तुगलकाबाद दिल्ली में हुआ था। इनके पिता का नाम - श्री रामरिख और माँ श्रीमती चर्तो देवी था। पत्नी का नाम - कमला बिधूड़ी देवी हैं , संतान में दो बेटे और एक बेटी हैं।
शिक्षा:-
इनकी शिक्षा शहीद भगत सिंह कॉलेज और चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से हुआ था। रमेश बिधूड़ी भारतीय संसद और भारतीय जनता पार्टी बीजेपी के सदस्य के रूप में अपनी छबि लोगो के बीच बनाने की सुरुआत किये थे। अपने कालेज के दिनों में ये वाद - विवाद प्रतियोगीता में भी भाग लिया करते थे।
रमेश जी का विवाह श्रीमति कमला बिधुड़ी के साथ हुआ था।
करियर:-
रमेश बिधूड़ी का जीवन पढाई के बाद कुछ समय तक वकालत किये, फिर समाजकर्ता के रूप में काम किये। यह दिल्ली के लिये 2003 से 2008 में बीजेपी के उपाध्यक्ष के पद पर विराजमान थे। इनको दिल्ली में बीजेपी पार्टी के तरफ से 2014 लोकसभा चुनाव में यम पी उम्मीदवार के लिये चुना गया था। ये लगातार तीन बार विधायक के पद जीत हासिल करने में सफल रहे हैं।
व्यक्तिगत परिचय:-
नाम------------रमेश बिधूड़ी
जन्म-----------18 जुलाई 1963
पिता----------- श्री रामरिख
माँ--------------- श्रीमति चर्तो देवी
शिक्षा-----------चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी(मेरठ)से ग्रेजुएशन किये
विवाह----------श्रीमति कमला बिदुड़ी
पार्टी------------BJP
एक टिप्पणी भेजें