-->

सूर्य कुमार यादव का जीवन परिचय

 सूर्य कुमार यादव एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। इनका जन्म 14 सितम्बर 1990 को मुंबई के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। सूर्य कुमार यादव का पूरा नाम सूर्य कुमार  के पिता का नाम अशोक कुमार यादव हैं। जो भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में इंजीनियर थे। इनकी माता का नाम - स्वप्न यादव हैं। सूर्य कुमार को sky के नाम से भी बुलाया जाता हैं। 

शिक्षा:-

सूर्य कुमार यादव की शुरुआती पढाई - लिखाई मुंबई के परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय से हुआ था। इसके बाद ये परमाणु ऊर्जा जूनियर कॉलेज मुंबई(महाराष्ट्र) और पिल्लई कॉलेज आफ आर्ट्स , कॉमर्स एण्ड साइंस, मुंबई से किये। सूर्य कुमार के पास बीकाम की डिग्री हैं। 

                               सूर्य कुमार यादव

करियर:-

सूर्य कुमार यादव को बचपन से ही क्रिकेट खिलाडी बनने का शौक था। जब ये अपने घर टीवी पर क्रिकेट मैच देखते थे तो ये सोचते थे कि एक दिन मैं भी अपने देश के लिये मैच खेलु और अपने देश और अपना नाम रोशन करू। फिर इनके अंदर भी क्रिकेट के प्रति ललक जग गया और ये अपने दोस्तों के साथ मैच खेलना शुरू कर दिये। सूर्य कुमार यादव इंडियन प्रीमियर लीग मुंबई के लिये IPL मैच खेलते हैं। 
सूर्य कुमार  यादव जब मात्र 10 वर्ष के थे तो इनके पिता ने इनको क्रिकेट के प्रति लगाव को देखते हुए इन्हे चेंबुर में बीआरसी कालनी क्रिकेट शिविर में इनका दाखिला करा दिया। 
जब ये 12 साल के हुए तो ये पूर्व भारतीय महान क्रिकेट खिलाडी दिलीप वेगसार के पास एल्फ वेगसरकर अकादमी गये जहाँ से ये खेल की सुरुआती जानकारियों को सिखाना शुरू कर दिये। फिर इसके बाद ये क्रमशः मुंबई क्रिकट क्लब, मुंबई पारसी जिमखाना, भारत पेट्रोलियम कर्पोरेशंन लिमिटेड टीम के लिये खेला, शिवजी पार्क जिमखाना क्लब तथा दादर यूनियन कल्ब आदि कल्बो के लिये अपने खेल का प्रदर्शन किया। 

सूर्य कुमार का अंदर 19 खेल की शुरूआत:-

इनका अंदर 19 खेल का प्रारंभ बड़े ही आसानी से हो गया था क्योकि ये अपने 12 वर्ष से 18 वर्ष की अवस्था में ये अच्छे खेल को खेला हुआ था। सूर्य कुमार ने अपने पहले मैच में 2010 में दिल्ली के खिलाफ 73 रन बनाये थे। 2011- 12 में रणजी ट्राफी में 9 मैचों में ये बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 68.54 की औसत से 754 रन बनाये थे। ये मुंबई के लिये अच्छे स्कोर करने वाले बट्सममैन थे। सूर्य कुमार ने उड़ीसा के खिलाफ दोहरा शतक भी लगाया था। इसी सब को देखते हुए इनको 2014 -15 में रणजी सीजन से पहले ही इनको मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया। लेकिन इन्होंने कुछ सालों के बाद अपने बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिये कप्तानी छोड़ दिये। सूर्य कुमार को सैयद अली ट्राफी के लिये , 2020-21 में मुंबई  लिये कप्तान बनाया गया था। 

IPL का खेल :-


सूर्य कुमार ने अपना पहला IPL मैच 2012 में मुंबई की तरफ से खेला था ये अबतक 150 IPL मैच खेल चुके हैं। 
2021 में भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला 14 मार्च 2021 को सूर्य कुमार इग्लैंड के खिलाफ टी - 20 में अच्छा खेल का प्र दर्शन किया था।इन्होंने 2022 में आयरलैंड के खिलाफ T-20 आई सीरीज में अपनी ते
ज बैटिंग के लिये अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। 

एक दिवसीय मैच:-

सूर्य कुमार ने अपना पहला वन डे मैच श्री लंका के खिलाफ 18 जुलाई 2021 को खेला था इस मैच में ये नाबाद 31 रन बनाये थे फिर दूसरे मैच में हाफ सेंचुरी की परी खेले थे। ये अब तक 31 वन डे मैच खेले हैं जिसमें  26.76 के औसत से 669 रन बनाये हैं। 

टेस्ट मैच :-

इन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी 2023 में आस्टेलिया के खिलाफ खेला था। ये 23 मार्च को फिर आस्टेलिया के खिलाफ  तीन एक दिवसीय  मैच में एक ही  सीरीज में तीन बार गोल्डन डक  हुए थे। ये पहले भारतीय बल्लेबाज हैं जो यह कारनामा किये हैं। 

शादी:-

सूर्य कुमार की शादी इन्हीं के साथ कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की जिसका देविशा शट्टी के साथ 7 जुलाई 2016 को हुआ था ये एक दूसरे को करीब चार वर्षों से जानते थे। देविशा एक ट्रेड डांसर हैं जो बच्चो को डांस की ट्रेनिग देती हैं। देविशा मूल रूप रूप से दक्षिणी भारतीय लेकिन इनका जन्म मुंबई में हुआ था। सूर्य कुमार के सफलता में इनकी पत्नी का भी योगदान रहा है। 

व्यक्तिगत परिचय :-

खिलाड़ी का नाम-------------सूर्य कुमार यादव
पूरा नाम----------------------- सूर्य अशोक कुमार यादव
जन्म ------------------------- 14 सितम्बर 1990 मुंबई 
बल्लेबाज---------------------- दाएँ हाथ के 
लंबाई--------------------------1.8 मीटर
बॉलर-------------------------- मध्यम क्रम के
पत्नी ------------------------- देविशा शेट्टी
पिता का नाम----------------- अशोक कुमार यादव
माता का नाम----------------- सप्नन यादव 





Related Posts

There is no other posts in this category.

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter