तमन्ना भाटिया एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी, तेलगु, और तमिल फिल्मो में काम करती हैं। इनका जन्म 21 दिसंबर 1989 बाॅम्बे महाराष्ट्र में हुआ था। तमन्ना के पिता तथा माँ का नाम - संतोष भाटिया और रजनी भाटिया हैं। इनसे बड़ा एक भाई हैं जिनका नाम - आंनद भाटिया हैं। तमन्ना के पिता जी हीरा व्यापारी हैं।
शिक्षा:-
तमन्ना भाटिया की शुरुआती पढाई - लिखाई मुंबई के मानेकाजी कपूर एजुकेशनल ट्रस्ट स्कूल से किया था। इनको बचपन से ही फिल्मों को देखना और अभिनय में रुचि था जब ये मात्र 13 साल की थी तो ये एक साल पृथ्वी थिएटर से जुड़ गयी थी। क्योकि ये अपने स्कूल के डांसिंग प्रोगामो में भाग लिया करती थी। तमन्ना ने बाकी के पढाई (ग्रेजुएशन )डिस्टेंड एजुकेशन नेशनल कॉलेज मुंबई से पूरी की थी।
करियर:-
तमन्ना भाटिया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत चाँद सा रोशन चेहरा से किया था उस समय इनकी उम्र लगभग 15 वर्ष थी यह फिल्म पूरी तरह से फ्लाप रहा। इसी वर्ष तेलगु फिल्म श्री आया लेकिन यह भी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाया फिर भी आलोचकों द्वारा इनको तारिफ मिला।
तमन्ना की सबसे अच्छे फिल्मों में जेलर, लास्ट स्टोरी-2, रिबेल जैसी फिल्म में दर्शको के अंदर अपनी जगह बनाने में सफल रही। इसके अलावा कुछ और फिल्मो में काफी अच्छा काम की है जैसे- बाहुबली, बाहुबली-2, हिम्मतवाला, एंटरटनमेंट आदि
(व्यक्तिगत परिचय)
नाम-----------------तमन्ना भाटिया
जन्म---------------21 दिसम्बर 1989 मुंबई महाराष्ट्र
योग्यता------------ ग्रेजुएशन (डिस्टेंस) एजुकेशन कॉलेज मुंबई
पिता का नाम------संतोष भाटिया
माँ------------------ रजनी
भाई---------------- आनंद भाटिया
पेशा----------------हिंदी, तमिल, तेलगु फिल्मों में अभिनेत्री
एक टिप्पणी भेजें