-->

शुभमन गिल का जीवन परिचय

 शुभमन गिल का जन्म 8 सितम्बर 1999 पंजाब के फाजिल्का में हुआ था। इनके पिता और माता का नाम- लखविंदर गिल, कीरत गिल तथा बहन का नाम- शहनीलगिल हैं। ये बचपन से क्रिकेट खेल को देखना और खेलना इनको बहुत पसन्द था। शुभमन गिल जब मात्र 8 वर्ष के थे तो इनके पिता इनको मोहाली लेकर चले गये और पंजाब क्रिकेट असोसिएशन आई एस विन्द्रा स्टेडियम के पास किराये के मकान में रहने लगे और इनका पास में क्रिकेट एकेडमी में दाखिला करवाया ताकि इनके खेल में और निपुणता आ जाये। ये अपने खेल में काफी सुधार किये और लगातार अच्छा खेल को खेलते हुए पंजाब अंडर 16 टीम में अपनी जगह बना लिये। 2014 में इन्होंने पंजाब जिला स्तरी खेल में 351 रन की बेहतरीन बल्लेबाजी किया था 


                              शुभमन गिल

शिक्षा:-

सुभमन गिल की शुरुआती पढाई -लिखाई पंजाब के मोहाली में मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से हुआ था। 12 वी तक पढाई पूरी होने के बाद इनके पिता ने इनको एक क्रिकेट एकडमी में दाखिला करवाया क्योकि शुभमन गिल को बचपन से ही क्रिकेट के खेल में इंटेस्ट था। 

शुभमन गिल की क्रिकेट खेल की शुरुआत:-

शुभमन गिल की क्रिकेट खेल का शुरुआत क्लास 1 से ही हो गया था क्योकि ये अपने साथ के बच्चों के साथ क्रिकेट का ही खेल - खेलते थे। ये स्कूल के पढाई लिखाई के साथ - साथ डेली 2 से 3 घंटे क्रिकेट ग्राउंड में समय देते थे। इनके पिता जी इनको क्रिकेट एकडमी में प्रवेश भी दिलवा दिया था ताकि ये क्रिकेट के बरीकियों को समझे और अपने खेल में निखार लाते रहे। इनके पिता लखविंदर गिल भी क्रिकेट का खेल जानते थे लेकिन ये उस मुकाम तक नहीं पहुँच पाये लेकिन अब ये अपने बच्चे को वह उपलब्धी हासिल करने के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़े इन्ही सभी प्रयासों और शुभमन के अच्छे खेल को देखते हुए इनका चयन 2014 में भारतीय क्रिकेट अंडर 19 टीम में होगया था। 

शुभमन गिल का अन्तराष्ट्रीय मैचों में करियर:-

शुभमन गिल दाएँ हाथ के बल्लेबाज हैं। इन्होंने अपना पहला अंतराष्टीय क्रिकेट का मैच जनवरी 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। ये अब तक 25 टेस्ट, 47 एक दिवसीय मैच और 21 टी - 20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। शुभमन 2023 में भारतीय विश्व कप के खेल में इनका भी नाम था। इस साल ये बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा सतक लगाया था उस समय ये मात्र 23 साल के थे। शुभमन गिल ने जल मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान भी रह चुके हैं।
 

व्यक्तिगत परिचय:-

क्रिकेटर का नाम -------------- शुभमन गिल 
पिता का नाम ------------------ लखविंदर गिल
माता का नाम ------------------ कीरत गिल



Related Posts

There is no other posts in this category.

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter