-->

जोस बटलर का जीवन परिचय

 जोस बटलर एक इग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ी हैं। इनका पूरा नाम - जोसेफ चार्ल्र्स बटलर हैं। ये इग्लैंड के कप्तान हैं। इनका जन्म 8 सितम्बर 1990 इग्लैंड के टाउटंन में हुआ था। बटलर दाएँ हाथ के बल्लेबाज और विकिटकीपर हैं। इनके पिता का नाम - जाॅन बटलर हैं और माँ का नाम - पेंटेसिया बटलर हैं ये फिजिकल एजुकेशन की अध्यापिका हैं।


                                जोस बटलर 

 क्रिकेट खेल में करियर:-

जोस बटलर ने अपने क्रिकेट खेल की शुरुआत 11 वर्ष के उम्र में किये थे। 2006 में इनको इग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में खेलने का मौका मिला था। जब ये 13 वर्ष के थे तो इनको कमर पर चोट लगने के कारण ये कुछ समय के लिये क्रिकेट छोड़ दिये थे। जोस बटलर ने 2008 में अंडर 19 क्रिकेट इग्लैंड के लिये खेलना शुरू किये थे। 

एक दिवसीय मैच:-

अपने शानदार  खेल का प्रदर्शन करने के बाद 21 फरवरी 2012 को पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था लेकिन ये बिना कोई रन बनाये ही पावेलियन वापस चले गये। 

टेस्ट क्रिकेट मैच:-

जोस बटलर ने इंडिया के खिलाफ 27 जुलाई 2014 में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट मैच खेले थे इस मैच में शानदार 85 रन बनाये और मैच में विकिटकीपिंग करके 6 कैच पकड़े थे। 

टी - 20 मैच :-

जोस बटलर ने 30 अगस्त 2011 को अपना पहला टी-20 मैच खेला था। 






Related Posts

There is no other posts in this category.

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter