-->

कुसल परेरा का जीवन परिचय

 कुसल परेरा श्रीलंका के एक बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी हैं। इनका पूरा नाम मथुरागे डान कुसल जेनिथ परेरा हैं। इस खिलाडी का जन्म 17 अगस्त 1990 कलुबोविला श्री लंका में हुआ था। ये सभी मैचों में खेलें हैं जैसे -  श्री लंकाई घरेलू क्रिकेट, एकदिवसीय ,टेस्ट और टी - 20 मैच। 

शिक्षा:-

कुसल परेरा ने कोट्टावा धर्मपाल महाविद्यालय फिर रायल कॉलेज कोलम्बो से शिक्षा लिये थे। इनका मन बचपन से ही पढाई से अधिक खेल में लगता था।

करियर:-

कुसल परेरा जब लगभग 10 से 11 वर्ष के तब से एक अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी बनने की चाहत पनप रहा था। उस समय ये अपने देश के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ीयो से बहुत प्रभावित रहते थे और धीरे-धीरे ये भी अपना समय क्रिकेट में देना शुरू कर दिये। इन्होंने रायल - थामियन वार्षिक टूरर्नामेंट में प्रतिनिधित्व किये थे। पहले कुसल परेरा दाएँ हाथ के बल्लेबाज थे लेकिन फिर बाये हाथ के बल्लेबाज बन गये और यही क्रम को आज दिन तक कायम रहे हैं। ये बायम्बा टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। 

                    व्यक्तिगत परिचय

नाम-------------- कुसल परेरा
पूरा नाम--------- मथुरागे डान कुसल जेनिथ परेरा 
जन्म------------- 17 अगस्त 1990, कालुबोविला, श्रीलंका में
अंतिम शिक्षा----- रायल कॉलेज कोलंबो से
ऊँचाई------------ 5 फीट 6 इंच 
बल्लेबाज--------- बाएँ हाथ के 
बाॅलिंग------------ दाएँ हाथ से
भूमिका------------ बल्लेबाज (बाएँ हाथ के) और विकेटकीपर
टेस्ट मैच------------22 (1177 रन) 
एक दिवसीय-------116 (3237 रन)




Related Posts

There is no other posts in this category.

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter