साई पल्लवी एक भारतीय अभिनेत्री हैं। इनका पुरा नाम- साई पल्लवी सेन्थमरायी कन्नन हैं। इनका जन्म 9 मई 1992 को कोम्बटुर तमिलनाडु में हुआ था। ये अपने साधारण सा दिखाने वाली और अच्छे मुस्कुराहट के लिये जानी जाती हैं। साई पल्लवी के पिता का नाम- सेंथमराई कन्नन और माँ राधा कन्नन हैं इनकी एक छोटी बहन पूजा कन्नन हैं जो अभिनेत्री हैं।
शिक्षा:-
साई पल्लवी की शुरुआती पढाई - लिखाई अविला कान्वेंट स्कूल कोयंबटूर तमिल नाडू से किया था। फिर इसके बाद सन् 2016 में तब्लिस मेडिकल यूनिवर्सिटी, तब्लिस जार्ज से अपनी मेडिकल की पढाई पूरी की। इतना ही नहीं इन्होंने 2020 में विदेश से मेडिकल एडुकेटेड परीक्षा (FMGE) पास किया और टर्की से MBBS डिग्री हासिल किया ।
करियर:-
साई पल्लवी को अपने छोटे से उम्र (4 से 5 साल) में ही डांस करने की इच्छा लेती थी। ये अपनी माँ से डांस सिखा करती थी। क्योकि इनकी माँ भी एक डांसर थी। इसके अलावा साई ने टीवी पर आने वाले डांस शो देख कर भी डांस सिखा करती थी। साई एक पूर्ण डांसर नहीं हैं फिर भी वह हमेशा डांस में कुछ नया करना चाहती हैं। ये जब स्कूल में पढ़ती थी तो चाहती थी कि वह भी डांस रियालटी शो में भाग ले लेकिन वह एक मेधावी छात्र थी इसलिए उनकी माँ चाहती थी कि डांस शो के कारण से उनकी बच्ची की पढाई बेकार ना हो। साई अपने क्लास में बहुत सक्रिय रहती थी और वह अपने स्कूल में होने वाले सभी प्रोग्राम में बढ़- चढ़ कर भाग लेती थी। विद्यालय में डांस के कारण इनको बहुत तारीफ मिलने लगी जिस वजय से उनकी माँ भी इनको डांस प्रोग्राम करने से नहीं रोकती थी। साई पल्लवी एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नर्तकी भी है ये चार वर्ष की अवस्था में भारतनाट्यां सिखाना शुरू कर दिया था।
फिल्मो में काम:-
साई पल्लवी ने साल 2005 में आई फिल्म कस्तूरी मान से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में इनको कोई विशेष ख्याति नहीं मिला प्राप्त हुआ था। इसके बाद 2008 में फिल्म धाम - धूम में बिना श्रेय वाली भूमिका निभाई थी। इन दोनों फिल्मो में साई ने कॉलेज लड़की का रोल निभाया था। साई पल्लवी ने वर्ष 2015 में मलयालम फिल्म प्रेमस से अपने अभिनय की शुरुआत की थी इस फिल्म में ये कॉलेज टीचर मलार का किरदार निभाया था। इस फिल्म को दर्शको द्वारा काफी पसंद किया गया और इनको पुरस्कृत भी किया गया था। वर्ष 2017 में आई फिल्म फिदा में इन्होंने तेलुगू फिल्म में काम किया था। इस फिल्म में ये भानुमती नामक लड़की की भूमिका निभाया हैं। इस फिल्म के लिये इनको सर्व श्रेष्ठ तेलुगू अभिनेत्री का फिल्म फेयर का अवार्ड मिला था।
एक टिप्पणी भेजें