मोहम्मद शमी का जन्म 3 सितम्बर 1990 में उत्तर प्रदेश के अमरोह सहसपुर गाँव में हुआ था। इनके पिता का नाम-तौसिफ अली अहमद जो कि एक किसान है और माँ अंजुम आरा हैं जो गृहणी हैं। मोहम्मद शमी का पूरा नाम - मोहम्मद शमी अहमद हैं। इनके बड़े भाई का नाम- मोहम्मद कैफ जो दाहिने हाथ के बल्लेबाज है। और बहन साबीना मंजुम हैं। मुहम्मद शमी दाएँ हाथ से तेज गेदबाजी करते हैं। इनके भाई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं जो अपने फिल्डिंग के लिये काफी प्रसिद्ध थे।
शिक्षा:-
मोहम्मद शमी की शुरूआती शिक्षा अमरोहा में हुआ था। इनका खेल - कुद में ज्यादे मन लगता था इसीलिए ये मात्र 10 वी तक
ही पढ़ाई किये हैं। ये अपना अधिक समय खेल में दिया करते थे थे।
करियर:-
मोहम्मद शमी बचपन में जब 5 से 6 वर्ष के थे तभी से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिये थे इनके और भी साथी इनके साथ मैच खेला करते थे। शमी के पिता अपने समय में फास्ट बॉलिंग करते थे उनको वह मौका नहीं मिल पाया अब अपने बच्चे के अन्दर वह प्रतिभा देखे तो ये शमी को 2005 में 15 साल के अवस्था में मुरादाबाद के क्रिकेट कोच बदरूद्दीन सिद्दीकी के कोचिग में ट्रेनिंग दिलवाया और ये क्रिकेट के कला - कौशल को सीखे और अपने पिता के सपने को साकार किया।
घरेलू क्रिकेट में करियर:-
मोहम्मद शमी ने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत अकटूबर 2010 में किया था। ये बंगाल से रणजी ट्राफी 2010-2011 में असम के खिलाफ, 3 विकेट प्राप्त किये थे। 10 फरवरी 2011 में विजय हजारे ट्राफी में 10 ओवर में 39 रन देकर 3 विकिट प्राप्त किये थे।
एक टिप्पणी भेजें