-->

निक्की प्रसाद का जीवन परिचय

 निक्की प्रसाद एक भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं। इनका पूरा नाम - निक्की श्री भगवान प्रसाद हैं। निक्की का जन्म 25 अक्टूबर 2005 में हुआ था। ये दाएँ हाथ की बल्लेबाज हैं और B टीम की कप्तान हैं। 

                               (निक्की प्रसाद) 

करियर:-

निक्की प्रसाद को बचपन से ही खेल- कूद में बहुत मजा आता था । इनके घर वालों का भी सहयोग रहा इन्होंने एक अच्छे खेल को खेलते हुए अपना स्थान कर्नाटक विमेंस क्रिकेट टीम में अंडर 19 में बनाया ये इस साल अंडर 19 महिला टी 20 विश्व कप में निक्की प्रसाद टीम इंडिया की कप्तानी करेगी। इन्होंने इसके पहले साउथ अफ्रीका और इंडिया ए टीम के विरुद्ध खेलते हुए अंडर 19 महिला क्रिकेट मैच में इंडिया बी टीम की कप्तानी की थी निक्की बांग्लादेश के विरुद्ध अंडर 19 महिला एशिया कप में भी इंडिया टीम की कप्तानी कर चुकी हैं। 

आगामी खेल:-

निक्की प्रसाद को टी-20 विश्व कप (महिला क्रिकेट) के लिये कप्तान बनाया गया हैं यह मैच 18 जनवरी से 2 फरवरी तक होगा इस खेल का  आयोजन मलेशिया देश द्वारा कराया जायेगा। इस पूरे खेल में 16 देश की टीम भाग लेंगी। भारत की तरफ से निक्की प्रसाद को टीम का कमान सौंपा गया हैं इनके अलावा बाकी खिलाडी के नाम हैं जैसे - सनिका चाल्के, (उप कप्तान) जी. तृषा, कमालिनी (विकेटकीपर) भाविका अहिरे (दूसरी विकेटकीपर) इश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, विजेजोशिथा, सोनम यादव, परुनिका सिसोदिया, केसरी दृथी, आयुषी शुक्ला अनंदिता किशोर , एमडी शबनम, एस वैष्णनवी - टीम में अपने हुनर को प्रदर्शित करते हुए नजर आयेगी। 


Related Posts

There is no other posts in this category.

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter