-->

ऋषभ पंत का जीवन परिचय

 ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 रूड़की हरिद्वार में एक कुमाउंनी ब्रह्ममन परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम - राजेंद्र पंत ,माँ सरोज पंत और एक बड़ी बहन साक्षी पंत हैं। ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो अंतराष्टीय मैचों में बाये हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं, पंत को भारत का गिलकिस्ट भी कहा जाता हैं जो अपने तेज बल्लेबाजी के लिये जाने जाते हैं। ऋषभ घरेलू मैच दिल्ली के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं। 

शिक्षा:-

ऋषभ पंत अपनी शुरुआती शिक्षा द इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून से पढाई किये फिर उसके बाद ये वेक्टेश्वर कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेकर बी. काम डिग्री पूरी किये। पंत को बचपन से ही क्रिकेट खेल में विशेष रुची था ये लगभग 12 वर्ष की अवस्था में क्रिकेट खेलने का अभ्यास शुरू कर दिये थे। ये अपनी पढाई के साथ - साथ क्रिकेट मैच खेला करते थे। 


ऋषभ पंत का करियर:-

ऋषभ पंत का फेवरेट खिलाडी आस्टेलिया के एडम गिलकिस्ट थे ये इनको बहुत फालो करते थे। पंत ने 2016 में अंडर 19 के विश्व कप में इनका चयन हो गया था। ऋषभ पंत एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ और कुशल विकेटकीपर भी हैं। ये  नेपाल के के खिलाफ 24 गेदों में 75 रन का एक धुआधार पारी खेला जो इस तुर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक बनाये थे इसके बाद इन्होंने नामीबिया के विरुद्ध खेलते हुए शतकीय पारी भी खेला था। 

ऋषभ पंत के विषय में व्यक्तिगत परिचय:-

नाम   ---------------- ऋषभ पंत
पिता का नाम  -------राजेंद्र पंत
माँ  --------------------सरोज पंत
जन्म ------------------4 अक्टूबर 1997
स्थान  ----------------रुड़की हरिद्वार (उतराखंड) 
उम्र   ------------------27 साल
भूमिका   ------------ बाये हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर
बहन  -----------------साक्षी पंत 
मित्र (महिला)  -------ईशा नेगी
रंग (ऋषभ) ----------गोरा
बल का रंग -----------काला
आँखों का रंग --------काला
लंबाई  ---------------5 फुट 7 इंच
वजन ----------------66 किलो



Related Posts

There is no other posts in this category.

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter