सैम कोंस्टास का जन्म 2 अक्टूबर 2005 सिडनी में हुआ था और ये ग्रीक मूल के आस्टेलियाई हैं ये आस्टेलिया टीम के लिये अंडर 19 क्रिकेट में जगह बनाये हैं। सैम कोंस्टास दाएँ हाथ के बल्लेबाज हैं जो न्यू साउथ वेल्स आस्टेलिया के लिये खेलते हैं
करियर:-
सैम कोंस्टास को जुलाई 2023 में अंडर 19 में आस्टेलिया टीम में जगह दिया गया और उसी साल ये इग्लैंड के विरुद्ध खेले भी। कोंस्टस के अच्छे खेल को देखते हुए वर्ष 2024 में इनको आस्टेलिया के अंडर 19 विश्वकप में मौका दिया गया उस समय ये वेस्टनडिज के खिलाफ खेलते हुए 121 गेदों पर शतकीय पारी खेलते हुए 108 रनों का योगदान दिये थे।
हाल ही एक अंतराष्टीय मैच में कोंस्टास ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 65 गेदों पर 60 रन बनाये जिसमें ये जसप्रीत बुमराह, और मोहम्मद सिराज जैसे भारतीय बालर की जम कर धुलाई किये इस मैच में ये 6 चौके और 2 छक्के लगाये।
सैम कोंस्टस का परिचय:-
नाम-------- सैम कोंस्टस
जन्म--------2 अक्टूबर 2005 सिडनी में
उम्र----------19 वर्ष
शिक्षा--------एन एस डब्लू कैनबुक स्कूल से
भूमिका------दाएँ हाथ के बल्लेबाज
खेलते हैं----- आस्टेलिया टीम की तरफ से
घरेलू टीम--- न्यू साउथ बेल्स (आस्टेलिया)
एक टिप्पणी भेजें