जस्टिन लैगर एक भूतपूर्व आस्टेलिया क्रिकेट खिलाडी थे। इनका पूरा नाम जस्टिन ली लैंगर हैं। इनका जन्म 21 नवंबर 1970 अस्टेलिया के पर्थ में हुआ था। इनके माता - पिता का नाम - कालिंग लांगर, जाय - एनी लांगर हैं।
शिक्षा:-
आस्टेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच जस्टिन लैंगर ने अपनी पढाई पर्थ के न्यूमैन कॉलेज और एक्वाइनस कॉलेज से किये थे।
करियर:-
जस्टिन लैंगर ने कुल 105 टेस्ट मैच में 44.74 के औसत से 7696 रन बनाये हैं जिसमें 23 शतक तथा 50 अर्धशतक, ये आस्टेलिया के लिये 8 वन डे मैच भी खेल चुके है और 160 रन बनाये थे। जस्टिन लैंगर अपने समय के बहुत अच्छे बल्लेबाज माने जाते थे ये पहले आस्टेलिया के लिये खेलते थे फिर सन्यास लेने के बाद इन्होंने कोच का कार्य किया । वर्तमान समय ये आस्टेलिया घरेलू क्रिकेट के (वेस्टर्न अस्टेलिया के साथ स्काचर्स पर्थ) के कोच हैं।
शादी:-
जस्टिन लैंगर की शादी इन्हीं के साथ 10 वी में पढ़ने वाली लड़की सू के साथ था। इनके चार बच्चे हैं।
व्यक्तिगत जानकारी:-
नाम - जस्टिन लैंगर
पूरा नाम - जस्टिन ली लैंगर
उप नाम - लैंगर
ऊचाई - 1.78 मीटर
खेल - क्रिकेट
रोल - बल्लेबाज
जन्म - 21 नवम्बर 1970 पर्थ अस्टेलिया
माता- पिता - कॉलिंग लांगर, जाय ऐनी लैंगर
पत्नी का नाम - सू(विवाह - 1996)
बच्चों का नाम - ग्रेस, अली- रोज, सोफी, जेसिका
टेस्ट मैच कुल खेले- 105
रन बनाये - 7696
एक दिवसीय मैच - 8
कुल रन - 160
कोच - आस्टेलिया टीम (4 साल तक)
एक टिप्पणी भेजें