-->

आवेश खान का जीवन परिचय

 आवेश खान का जन्म 13 दिसम्बर 1996 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। इनके पिता का नाम- आशिक खान और माँ शबिवा खान हैं, इनके एक भाई जिनका नाम असद खान और बहन भी हैं। आवेश खान भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। ये दाएँ हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करते हैं। यह घरेलू क्रिकेट में मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम और इंडियन प्रीमियर लीग IPL        राजस्थान रायल्स के लिए खेलते हैं। आवेश अपनी गति के लिये जाने जाते हैं जो लगातार 145 km. प्रति घंटे की रफ्तार से गेदबाजी करने में माहिर हैं। 

               (क्रिकेट खिलाड़ी आवेश खान) 

 आवेश खान की शिक्षा :-

आवेश ने अपनी प्रारंभिक पढाई - लिखाई  इंदौर के एडवांस अकादमी से पूरी किये थे इसके बाद रेनेसा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट इंदौर से बी .काम की डिग्री हासिल किये।इसके साथ ही साथ इन्होंने इसी शहर से क्रिकेट के खेल के बरीकियो को सिखा। 

आवेश खान के शुरूआती दिन:-

आवेश खान छोटे थे तभी से उनके अंदर क्रिकेट के खेल को खेलने का बहुत इच्छा जाग्रित होती थी। इनके भाई भी क्रिकेट के खेल को काफी पसंद करते थे। आवेश ने बहुत कम उम्र में अपने पिता के संरक्षण में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। लेकिन घर कि आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण ये अपना करियर नहीं बना पा रहे थे। यह बात उस समय का हैं जब आवेश मात्र 10 वर्ष के थे तो ये टेनिस बाल से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिये थे। ये कम उम्र में अच्छी गेदबाजी कर लेते थे। इनके प्रतिभा से प्रभावित होकर उनके चाचा ने इनको लेदर के बाल से गेदबाजी करने का सलाह दिया फिर ये अच्छे से टेनिग लिये और अपने गेदबाजी को सही लाइन और लेन्थ में गेंद देना चालू कर दिये। इन्होंने कोल्टस क्रिकेट क्लब इंदौर से क्रिकेट के गुण भूतपूर्ब क्रिकेट खिलाड़ी अमर्दीप पठानिया जी के कोचिंग में लाजबाब प्रदर्शन किये। इन सब के बाद भी ये मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा कराये गये ट्रायल के बारे में इनको पता चला 500 अन्य युवा के भीड़ के साथ ट्रायल में भाग लिया। उस समय चयन कर्ता अभय खुरीसिया को प्रभावित करने के लिये ये अपने को तैयार किये थे जो मध्य प्रदेश के पुराने खिलाडी थे। आवेश ने उस ट्रायल में चयन कर्ता दिल जीत लिया और इनको चुन लिया गया। आवेश u16 मध्यप्रदेश टीम के लिये एक  तेज गेदबाजी के रूप में खेलते हैं। इसी बीच घर की स्थिति फिर से दोबारा खराब हो गया अब इनको अपने मैचों के पैसों से अपना घर भी चलाना पड़ता था। लेकिन आवेश ने लगातार मेंन्हत करते हुए सन् 2014 में अंण्डर, 19 में खेलने का मौका मिला लेकिन चोट के कारण अंडर 19 विश्वकप से बाहर ही रहना पड़ा। 



                      



Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter