-->

के. यल. राहुल का जीवन परिचय

 के. यल. राहुल का पूरा नाम कन्नौर लोकेश राहुल हैं, इनका जन्म 18 अप्रैल 1992 बाग्लूर में हुआ था। यह एक भारती क्रिकेट खिलाड़ी हैं। माँ और पिता का नाम - राजेशवरी लोकेश और डा. के. यन. लोकेश हैं। इनकी एक बहन भावना हैं।राहुल कनार्टक के घरेलू क्रिकेट भी खेलते हैं। ये दाएँ हाथ के शीर्ष ओपनर बल्लेबाज के साथ - विकेटकीपर हैं । के.यल राहुल भारतीय टीम के उपकप्तानी  और IPL लखनऊ सुपर जायंटस के लिये कप्तानी करते हैं। राहुल के पिता के. यन. लोकेश  नेशनल इंस्टिटुट ऑफ टेकनोलॉजी कनार्टक में प्रोफेशर हैं। 


                भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी के. यल. राहुल 

शिक्षा:-

के. यल राहुल ने अपनी शुरुआती शिक्षा एन. आई. टी के इंग्लिश मीडियम स्कूल से पूरी करने के बाद श्री महावीर जैन विश्वविद्यालय , बंग्लोर से कॉमर्स से ग्रेजुएशन किये फिर राहुल ने अपना पूरा ध्यान क्रिकेट के खेल में दिया। 

करियर :- 

राहुल ने अपना करियर क्रिकेट में शुरू 2010 में किया था उस समय ये कर्नाटक टीम में घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे इनका घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन होने वजय से जल्द ही अंडर 19  विश्व कप में चयन हो गया। 
के.यल राहुल ने 50 टेस्ट मैच (2863), 77 वन डे (2851)और 72 टी. 20(2265 रन)  मैच खेले हैं जिसमें 8 सतक (टेस्ट) में,7 सतक (वन डे) में और 2 सतक (टी-20) में बनाये हैं। 

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter