अक्षर पटेल भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर खिलाडी़ हैं। इनका जन्म 20 जनवरी 1994 गुजरात के नाडियाड में हुआ था। इनके पिता का नाम राजेश पटेल और माँ प्रीतिबेन पटेल हैं। अक्षर पटेल का पूरा नाम अक्षर राजेश भाई पटेल हैं। इनके बड़े भाई का नाम संसिप पटेल हैं जो पेशे से इंजीनियर हैं। इनकी एक बड़ी बहन शिवांगी पटेल हैं जो कनाडा में रहती हैं।ये बाये हाथ के स्पिन गेदबाज और बाये हाथ के बल्लेबाज हैं। यह घरेलू क्रिकेट गुजरात के लिये खेलते हैं। और प्रीमियम लीग (IPL) मैच दिल्ली कैपिटल के लिये खेलते हैं। ये बचपन से क्रिकेट के प्रति रुचि इनके अंदर था इनको क्रिकेट से लगाव को देखते हुए इनके भाई और पिता इनको क्रिकेट अकादमी में इनका दाखिला करवा दिया । अपने कठिन परिश्रम से इनका चयन अंडर 19 में हो गया।
शिक्षा:-
अक्षर पटेल का प्रारम्भिक शिक्षा गुजरात में हुआ था। इसके बाद ये धर्मसिंह देसाई विश्वविद्यालय से इंजिनीयरिंग करने के लिए नाम लिखवाया परंतु पढाई बीच में ही छोड़ दिये, और अपना पूरा ध्यान क्रिकेट खेल पर दिये और इसी को अपना करियर बना लिये।

(क्रिकेट खिलाड़ी अक्षर पटेल)
करियर:-
अक्षय पटेल ने अपना पहला मैच 22 फरवरी 2010 को महाराष्ट के खिलाफ विजय हजारे ट्राफी खेला था। 2 नवम्बर 2012 में ये रणजी टाफ़ी मध्य प्रदेश के विरुद्ध खेले थे। बी सी सी आई द्वारा 2014 में घरेलू अंडर 19 क्रिकेट में बेहतरीन खेल - खेलने पर इन्हे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
टेस्ट मैच में प्रदर्शन :-
अक्षय पटेल ने 21 जनवरी 2021 में इग्लैंड के दौरे पर रविंद्र जडेजा के जगह पर खेले थे। और ये अच्छा खेले थे, कुल 12 टेस्ट मैचों में 50 विकेट इनके खाते में आये हैं।
एक दिवसीय और टी 20-20 मैच में प्रदर्शन:
अक्षय पटेल 2014 में पहला oneday मैच बांग्लादेश में खेले वहाँ पर ये 59 रन देकर 1 विकेट हासिल किये थे। 5 मैचों में श्रीलंका खिलाफ 11 विकेट लिए थे।
अपने पहले टी 20-20 मैच जो 17 जुलाई 2015 को जिम्बम्बे के खिलाफ खेलते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 3 खिलाडी को आउट किये थे। इनका प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के विरुद्ध भी ठीक रहा हैं। अक्षर पटेल का चयन 2019 विश्वकप में भारतीय 15 सदस्य टीम में हुआ था लेकिन इनको खेलने का मौका नहीं मिल पाया था।
शादी:-
अक्षर पटेल की शादी 26 जनवरी 2023 में अपने महिला (दोस्त) मेहा पटेल के साथ हुआ हैं।
अक्षर पटेल का व्यक्तिगत परिचय:-
अक्षर पटेल का पुरा नाम - अक्षर राजेश भाई पटेल
उपनाम - बापू, आक्सी और अक्कु
जन्म -20 जनवरी 1994
जन्म स्थान - नाडियाड , गुजरात
पिता का नाम - राजेश पटेल
माँ का नाम - प्रीतिबेन पटेल
शिक्षा - विधि से स्नातक (मुंबई)
बड़े भाई - संशिप पटेल
बड़ी बहन - शिवांगी पटेल
अक्षर की लंबाई - 6 फुट
वजन - 62 किलो
रंग - गोरा
आँखों का रंग - काला
बालों का रंग - काला
बाॅलिंग - बाये हाथ से रूढ़िवादी तकनिक
बैटिग - बाये हाथ से
एक टिप्पणी भेजें