साकिब महमूद का जन्म 25 फरवरी 1997 को बर्मिघम बेस्ट मिडलैंड इग्लैंड में ब्रिटिश पाकिस्तानी माता - पिता के घर हुआ था जिनकी जड़े आजाद कश्मीर में थी। ये एक अंग्रेज़ी क्रिकेटर हैं जो लंकाशय काउंटी क्रिकेट क्लब के तरफ से खेलते हैं।
शिक्षा:-
साकिब महमूद का मन पढाई में कम लगता था ये ज्यादे ध्यान खेल - कूद में लगाते थे। ये मैथ्यू मोस हाईस्कूल,रोचडेल से पढाई किये हैं।
साकिम महमूद एक अंग्रेजी क्रिकेटर हैं जो इग्लैंड और लंकाशायर के लिये खेलते हैं। इनका चयन अंडर 19 के लिये हुआ था। ये घरेलू मैचों के अलावा अंतरार्ष्ट्रीय मैचों में भी खेलते हैं। महमूद दाएँ हाथ के तेज बालर और दाएँ हाथ के बल्लेबाज भी हैं। इन्होंने 5 oneday मैचों में 9 विकेट लिये हैं और 6 टी 20 में 3 विकेट ले चुके हैं। ये पाकिस्तान के खिलाफ 42 रन देककर 4 विकेट झटके हैं अंतराष्टीय मैच में।
एक टिप्पणी भेजें