-->

मनु भाकर का जीवन परिचय

 मनु भाकर का जन्म हरियाणा के झज्जर में 18 फरवरी 2002 को हुआ था। ये एक भारतीय निशानेबाज हैं। इनके पिता का नाम - रामकिशुन भाकर हैं जो मर्चेंट नेवी में चिफ इंजीनियर  और माँ सुमेधा भाकार हैं ये स्कूल अध्यापिका हैं। इनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम- अखिल भारकर हैं। 


                           मनु भाकर का फोटो 

शिक्षा:- 

मनु भाकर की प्रारंभिक शिक्षा अपने ही गाँव गोरिया के स्कूल से पूरी की जिसका नाम युनिवर्सल हायर सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं।मनु ने 10 वी और 12 की परीक्षा में मुख्य विषय में 90℅ से ऊपर अंक प्राप्त की हैं। मनु 14 वर्ष के अवस्था में निशाने बाजी पर ध्यान केंद्रित कर दिया था।  ये दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त किया हैं। इस वर्ष ये पंजाब यूनिवर्सिटी से लोक प्रशासन में डिग्री प्राप्त करने के लिये प्रयासरत हैं। 

खेल और उपलब्धी:-

मनु का बचपन से ही खेल के प्रति लगाव रहा है ये शुरुआती दिनों से ही निशानेबाजी,मुक्केबाजी, एथलेटिक्स, स्केटिग और 
जूडो कराटे भी खेलती थी। मनु मात्र 16 वर्ष की आयु में सन् 2018 में राष्ट्मण्डल खेलो में एयर पिस्टल स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक विजेता बन चुकी हैं। मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो बार पदक जितने वाली पहली एथलीट हैं। 

ओलंपिक खेल 2024:-

मनु भाकर ने 26 जुलाई 2024 जो पेरिस ओलंपिक हुआ था उसमे भाग लिया  और 10 मीटर एयर पिस्टल विमेंस इंवेट में ये पेरिस ओलंपिक का पहला कांस्य मेडल प्राप्त किया। मनु भाकर पहली महिला खिलाडी़ है जो ओलंपिक में निशानेबाजी में पदक जीती हैं। 30 जुलाई को फिर सरोबजीत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित युगल कांस्य पदक जीता इस प्रकार एक ओलंपिक में दो पदक पाने वाली पहली भारतीय बन कर इतिहास रच दिया। 2024 पेरिस में महिलाओ की 25 मीटर एयर पिस्टल फाइनल प्रतियोगिता में मनु ने 28 अंको के साथ चौथे स्थान पर रही हैं। 

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter