आकाश अंबानी का जन्म 23 अक्तूबर 1991 में मुंबई में हुआ था। इनका पूरा नाम आकाश मुकेशअंबानी हैं। इनके पिता का नाम मुकेश अम्बानी और माँ नीता अंबानी हैं। इनकी एक जुड़वा बहन हैं जिसका नाम ईशा अंबानी हैं , एक छोटा भाई जिसका नाम अनंत अंबानी हैं।
शिक्षा:-
आकाश अंबानी की शुरुआती शिक्षा इनके दादा जी के स्कूल जिसका नाम धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई में हुआ, इसके बाद ब्राउन विश्वविद्यालय सयुक्त राज्य अमेरिका से अर्थशात्र में स्नातक किये हैं। ।
शादी:- Akash Ambani
आकाश अंबानी की शादी उन्हीं के साथ पढ़ने वाली लड़की जिसका नाम श्लोका हैं के साथ हुआ ये कभी एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे लेकिन फिर दोस्ती प्यार में बदल गया और वर्ष 2018 में दोनों का इनगेजमेंट हुआ और इसके एक साल के बाद 9 मार्च 2019 में शादी हो गया। 10 दिसम्बर 2020 में इनका एक बच्चा हुआ जिसका नाम पृथ्वी अंबानी हैं।
करियर :-
रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी हैं। ये 2022 में अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को रिलायंस जियो का चेयर मैन बना दिया इससे पहले आकाश रिलायंस इन्फोकाम लिमिटेड में स्टेटजी चिफ के पद पर थे, इसके बाद, ये जियो इंफोकॉम् में नॉन एजिटिव डायरेक्टर बन गये। आकाश रिलायंस ग्रूप के कई कंपनी में महत्वपूर्ण पद पर कार्य कर रहे हैं। ।
जियो कंपनी को नई उचाईयों तक पहुँचाने में आकाश अंबानी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
एक टिप्पणी भेजें