प्रशांत किशोर का जन्म 20 मार्च 1977 को बिहार के जिला - सासाराम ग्राम - कोनार में हुआ था। इनके पिता का नाम- श्रीकांत पान्डे हैं और माता का नाम - सुशीला पांडे हैं जो एक गृहणी हैं प्रशांत के पिता जी पेशे से एक डॉक्टर हैं जो बिहार के बक्सर जिले में स्थानतरित हो गये हैं।
प्रशांत किशोर एक भारतीय राजनीतिक रणनीतिकार के साथ - साथ एक राजनीतिज्ञ भी हैं। इनके सुरुआत के दिनों में ये सार्वजनिक स्वस्थ में प्रशिक्षित होकर ये आठ वषोॅ तक अमेरिका देश के लिए काम किया हैं। फिर इसके बाद अपने देश के लिए काम करने के लिए क्रमसह भाजपा और काग्रेस पार्टी के लिए चुनावी रणनितिकार के रूप में योगदान दिया है। इनका पहला मुख्य राजनीतिक शुरुआत 2011 में नरेंद्रमोदी जी के सहयोग करने के लिये पत्पर थे तब मोदी गुजरात के लिये तीसरी बार चुने गये 2012 में मुख्यमंत्री का कार्य भार गृह गहण किये ।
2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्रमोदी के अगुआई में भाजपा पार्टी को पूर्ण बहुमत से जीतने मे सहयोग दिया था। प्रशांत किशोर 16 सितम्बर 2018 को जनता दल (युनाइटेड) के राजनीतिक दल में सामिल हो गये थे।
एक टिप्पणी भेजें