-->

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का जीवन परिचय

 हार्दिक पांड्या एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। इनका जन्म सूरत, गुजरात में 11 आक्टूबर1993 में हुआ था। इनका पूरा नाम हार्दिक हिमांशु पांड्या हैं। इनके पिता का नाम हिमांशु पांड्या हैं और माँ का नाम नलिनी पांड्या हैं। हार्दिक पांड्या के पिता  एक लोन एजेंट थे। इनके बड़े भाई का नाम कुराण पांड्या है। इनके पिता चाहते थे कि हमारे दोनों बच्चे क्रिकेटर बने। हार्दिक पांड्या एक आलराउंडर खिलाडी हैं जो मध्यम क्रम में दाएँ हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और दाएँ हाथ से तेज मध्यम वर्ग के  गेंद बाज हैं। यह वर्तमान समय में सफेद गेंद वाले क्रिकेट में विश्व के महानतम आलराउंड्रो में से एक हैं। पांड्या ने अपने खेल को 3 भागो में बाँट दिया हैं जैसे - यह आई पी एल मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं। वन डे और टेस्ट मुकाबलो में भारतीय टीम के साथ खेलते हैं। तथा कभी - अभी घरेलू टीम में अपने क्षेत्र के टीम बडौदरा के लिये खेलते हैं। हार्दिक पांड्या कुछ समय के लिये भारतीय क्रिकेट टीम के लिये कॉप्तानी भी किये हैं। टी 20 विश्व कप के लिये 2024 में जीतने वाली टीम के उपकप्तान थे। 

                  क्रिकेट के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या

शिक्षा :-

हार्दिक पांड्या का मन पढाई में कम लगता था लेकिन खेल - कूद में ज्यादे लगता था। ये बहुत कम पढाई कर पाये थे। 
पैसों के तंगी के कारण, पांड्या परिवार गोरवा में एक किराए के अपार्टमेंट में रहता था।भाई क्रिकेट मैदान पर जाने के लिए सेकेंड हैंड कार का उपयोग करते थे। हार्दिक ने नौवीं कक्षा तक एमके हाई स्कूल में पढ़ाई की, और क्रिकेट पर पूरी तरह  ध्यान केंद्रित करने के लिए पढ़ाई छोड़ दिये थे। ।ये अपने घर वालों को साफ कह दिये थे कि मैं सिर्फ क्रिकेट खेलूंगा और पढाई अब नहीं करूँगा ।  हार्दिक पांड्या को अपने गाँव  से दूसरे जगह मैच खेलने के लिए 400 रुपये और इनके भाई कुराण पांड्या को 500 रुपये मिलते थे। 

क्रिकेट में सफलता:-

हार्दिक पांड्या के पिता जी ने अपने पूरे जिम्मेदारी के साथ अपने बच्चो की स्पोर्ट कलेज में दाखिला करवाये थे। वे चाहते थे कि मेरे दोनों बच्चे क्रिकेट के दुनिया में अपना नाम करे। भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या को एक अच्छा सलाह दिया था जो उनके कामयाबी के लिये बेहतर था। 

 हार्दिक पांड्या 27 जनवरी 2016 को में अपने  22 साल की उम्र में आस्टेलिया के खिलाफ 2 विकेट लेकर भारत के लिए अपना पहला टी 20 मैच खेला था । रांची में श्री लंका  के खिलाफ दूसरे टी 20 में, उन्होंने युवराज  और महेंद्र सिंह  धोनी  के आगे बल्लेबाजी की और खिलाडी़ सिथरा  परेरा  का हैट्रिक शिकार बनने से पहले 14 गेंदों पर 27 रन का योगदान दिये थे ।  2016 जब एशिया कप हुआ था तो उस समय  पांड्या ने 18 गेंदों में 31 रन बनाकर भारत को बांग्लादेश के खिलाफ एक सम्मानजनक स्कोर बनाने में मदद की। बाद में, उन्होंने जीत हासिल करने के लिए एक विकेट भी लिया। इतना ही नहीं अपने विरोधी टीम पाकिस्तान के खिलाफ अगले मैच में उन्होंने 8 रन देकर 3 विकेट भी लिए जो उनका सर्वश्रेष्ठ मैच  रहा और पाकिस्तान को 83 पर रोक दिया।सितंबर 2021 में, पंड्या को 2021 आई सी आई  पुरुष टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम में इनका चयन  किया गया था। हालांकि, पांड्या उम्मीद के मुताबिक प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 11 रन बनाए थे। पंड्या को एक ऑलराउंडर के रूप में चुना गया था। हालाँकि उन्होंने न्यूजीलैंड  के खिलाफ केवल 2 ओवर फेंके बिना कोई विकेट लिए और 17 रन दिए। उनके रनों की कमी और गेंद के साथ योगदान करने में असमर्थता के कारण उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के बाद होने वाली टी20ई श्रृंखला के लिए टीम से बाहर कर दिया गया।

शादी :- 


हार्दिक पांड्या और नताशा की सगाई 1 जनवरी 2020 को 
थी। इसके बाद कोविड आ जाने के बाद मई 2020 को दोनों ने कोर्ट मैरेज कर लिये इसके बाद ये जोड़ी 14 फरवरी 2023 को उदयपुर में हिंदू और इशाई दोनों रीति - रिवाज से फिर से शादी 
किये। इस शादी में भारत के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी भी सामिल हुए थे इन दोनों की शादी मात्र 4 साल ही चली और फिर तलाक़ हो गया। शादी के 2 महीने के बाद हार्दिक पिता बन गये थे। 30 जुलाई 2020 को अगस्त्य का जन्म हुआ था। 18 जुलाई 2024 को दोनों पति और पत्नी एक दूसरे से अलग हो गये लेकिन बच्चे का पालन पोषण दोनों के राय से होगा। 

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter