सुनीता विलियम्स का जन्म 19 सितम्बर 1965 में अमेरिका के यूक्लिड, ओहायो में हुआ था। वर्तमान में सयुक्त राज्य अमेरिका के अंतरिक्ष स्टेशन (आई एस एस ) के अभियान 14 के एक मूल अस्तंभ के रूप में विराजमान हैं। नासा की एक प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री स्वर्गीय कल्पना चावला के बाद नासा के द्वारा लिया गया भारतीय मूल की ये दूसरी महिला हैं इन्होंने माइकल जे विलियम्स से शादी की उनके परिवार की जड़े उनके पिता के तरफ से गुजरात से लगी है। यह अंतरिक्ष में अपने साथ एक गीता की पुस्तक और गणेश भगवान् की एक छोटी सी मूर्ति इसके अलावा खाने वाले पदार्थ में कुछ समोसे अपने साथ ले गयी थी।
Sunita viliyams image
शिक्षा:-
इनकी शिक्षा नीधम हाईस्कूल, और सन् 1983 भौतिक विज्ञान में स्नातक किया ये 1987 में यूनाइटेड स्टेट्स नेवल एकेडमी से फिजिकल साइंस में बैचलर आफ साइंस की डिग्री भी हासिल की हैं। सुनीता विलियम्स ने वर्ष 1995 में फ्लोरिहा
इंस्टीट्यूट आफ टेकनोलॉजी से मास्टर आफ साइंस की डिग्री हासिल की ये कोर्स इन्होंने इंजीनियरिंग मैनेजमेंट के अंतर्गत पूरा किया था।
शादी:-
सुनीता की शादी माइकल जें. विलियम्स के साथ हुआ था। ये सुनीता पांड्या के सपाठी रह चुके है। ये नवसेना पोत ड्राइवर, हेलीकॉप्टर पायलट, पेशेवर नवसैनिक , गोताखोर तैराक, पशु से प्रेम करने वाले, मैराथक धावक और अंतरिक्ष यात्री भी रह चुके है।
करियर:-
सुनीता विलियम्स ने यूनाइटेड स्टेटस नेवी में एक एन साइन के रूप में अपना करियर शुरू किया और जल्दी ही विविध कौशल हासिल कर लिए। नेवल एयर ट्रेनिंग कमोड तक ले गई जहाँ जुलाई 1989 में एक नेवल एविएटर के रूप में उपलब्धी प्राप्त की थी। अपने पूरे करियर के दौरान उन्होंने 30 अलग - अलग तरह विमानों में 3000 से ज्यादे घंटे उड़ान भरने का अनुभव प्राप्त किया। नौसेना में उनकी यात्रा अंततः उन्हें नासा के लिये गई, सन् 1998 में उन्हें अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना गया यह इनके लिये करियर में एक अच्छा मोड़ था।
एक टिप्पणी भेजें