-->

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय

 नरेद्र मोदी जी का जन्म सन् 17-09-1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। इनके पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी था और इनके माता का नाम हीराबेन दामोदरदास हैं। मोदी 8 साल के उम्र से ही RSS से जुड़े हुए थे। 

शिक्षा:- 

नरेंद्र मोदी की की शुरुआती शिक्षा वडनगर के भगवताचार्य स्कूल में हुई थी।10 वी की परीक्षा गुजरात एस एस सी बोर्ड से पास किये फिर 12 वी करने के बाद दूरस्थ शिक्षा से दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीतिक से बी. ए किये इसके बाद इन्होंने  कुछ सालों के बाद पीजी भी किया था।  
 

                P. M. Narendra modi ( India) 

शादी:-

प्रधानमंत्री मोदी की शादी सन् 1968 में यशोदाबेन के साथ हुआ था इनको कोई संतान नहीं था इनकी पत्नी एक शिक्षाका थी नरेंद् मोदी 8 वर्ष की आयु से ही RSS से जुड़े हुए थे यही कारण है इनको अपनी पत्नी से अलग हो  जान पड़ा। 

नरेंद्र मोदी का राजनीतिक सफर:-

मोदी जी RSS के साथ -साथ सन् 1987 में भाजपा से जुड़ गये कुछ महीनों के बाद इनको महासचिव  बना दिया गया था और ये अच्छा कार्य करते रहे सन् 1995 में इन्होंने बीजेपी पार्टी के तरफ से इनको भाजपा का राष्ट्रीय सचिव भी बना दिया गया 1988 में जब विधान सभा का चुनाव गुजरात में होने वाला था तो बीजेपी एक प्रमुख पार्टी के रूप में नजर आने लगी थी। 
इसी साल दो नेताओं के द्वारा रथ यात्रा भी निकलवाया गया था जो उस समय बहुत ही महत्वपूर्ण घटना था। पहला रथ यात्रा माननीय नेता लालकृष्ण अडवाणी जी के नेतृत्व में सोमनाथ से अयोध्या के लिये निकला गया था । और दुसरा यात्रा नेता मुरली मनोहर जोशी जी के द्वारा कन्याकुमारी से जम्मूकश्मीर तक निकला गया था। 
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ऑक्टोबर 2001 में पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण किये थे इन्होंने केशुभाई पटेल के स्वास्थ्य खराब होने और इस्तीफ़ा दे देने के बाद यह पद को स्वीकार किये थे। 
दूसरी बार राजकोट के उपचुनाव में अश्वनी मेहनता को हराकर ये फिर मुख्यमंत्री के रूप में जनता के मताधिकारो द्वारा चुन लिये गये। 
श्री नरेंद्र मोदी जी को मणिनगर की जनता ने 23 दिसम्बर 2007 को जिताया इनके विरुद्ध काग्रेस के नेता दिनशा पटेल जी चुनाव मैदान में थे। 
नरेंद्र मोदी जी पहली बार 2014 का लोकसभा चुनाव लड़े और बड़े अंतर से इनको चुनाव में विजय हासिल हो गया ये 26 मई 2014 को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किये थे। नरेंद्र मोदी जी की एक पक्ति है कि - कुछ बनने का सपना मत देखो बल्कि कुछ महान करने का सपना देखो। मोदी जी दूसरी बार प्रधानमंत्रि के लिये शपथ ग्रहण 30 मई 2019 को किये थे। इसके बाद एक बार फिर  मोदी जी अपने नेतृत्व में तीसरी बार चुनाव लड़े और इस भी बीजेपी पहले स्थान पर रही लेकिन सीटों की संख्या 240 तक रह पायी इन सब के बाद एक बार फिर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भारत का प्रधानमंत्री बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 

Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter