-->

भारतीय खिलाड़ी सुनील छेत्री का जीवन परिचय

 सुनील छेत्री भारत के माने - जाने वाले एक सम्मानित फुटबॉल खिलाड़ी हैं। इनका जन्म सिकंदराबाद के आंध्रप्रदेश में 3 अगस्त 1984 को हुआ था। जिस तरह क्रिकेट के खेल में सचिन तेंदुलकर का नाम हैं वैसे ही फुटबॉल के खेल में सुनील छेत्री का नाम हैं। इनके पिता गोरखा आर्मी में थे और इनकी माँ नेपाल टीम की तरफ से फुटबॉल खेल चुकी थी इनकी बहन भी फुटबॉल खेलती थी जिनको देख कर इनका भी रुची फुटबॉल के खेलो में बहुत अधिक था। 

Sunil chhetri ⚽
Indian Footboll
Caption
सुनील छेत्री ने कुल 151 मैचों में 94 बार गोल किये हैं ये विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी बन चुके हैं और भारत के खिलाड़ीयो में पहले खिलाड़ी हैं जो यह करनामा कर पाने में सफल हुए हैं। 

शिक्षा :- 

सुनील छेत्री के पिता एक आर्मी मैन थे और इनकी ड्यूटी बदलती रहती थी जिसके कारण इनका स्कूल भी बदल जाते थे। 

फुटबॉल जगत की दुनिया से लगाव और कामयाबी:-

वैसे  तो ये बचपन से ही इनको फुटबॉल खेलने का बहुत शौक था ये अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में अच्छा खेल खेलते थे
इनके खेल - में धीरे - धीरे निखार आता गया। 
सुनील छेत्री ने 2002 में मोहन बागान में अपने फुटबॉल की शुरुआत किया फिर वे पिछे मुड़ कर नहीं देखा। ये जेटीसी में चले गये यहाँ पर ये कुल 48 मैचों में 21 गोल अपने नाम खाते में जोड़े। फिर ये 2010 में मेजर लीग साकर के लिए विदेश भी जाना पड़ा ये अमेरिका में अधिक समय तक नहीं रह पाये। 
फिर सुनील आई - लीग के लिये इंडिया वापस आ गये। 
सुनील छेत्री ने 2007,2009, तथा 2012 में नेहरू कप के साथ सन् 2011 में सैफ चैंपियनशिप अपने टीम के नाम कर पाने में सफल हुए। 
ये भारत के फुटबॉल टीम के कप्तान हैं, फुटबॉल के प्रति इनका जुनून सर्वोत्तम था ये इंटरनेशनल खेल में कुल 94 गोल दागकर दुनिया के चौथे नंबर के खिलाडी़ बने और भारत देश के ये एक मात्र पहले खिलाड़ी हैं जो इस मुकाम को छु पाये हैं। 





Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter