-->

रोनाल्डो का जीवन परिचय

 रोनाल्डो एक  फुटबॉल खिलाडी. है। इनका जन्म 5 फरवरी 1985 पुतगाल द्वीप मदेरा की राजधानी फुन्चाल के पेड्रो पैरिश में हुआ था। रोनाल्डो एक गरीब कैथोलिक घर से थे ये एक कमरे में अपने भाई बहनो के साथ रहते थे इनका बचपन बहुत संघर्ष  के साथ बीत रहा था लेकिन ये अपने सतत प्रयास से आगे बढ़ते चले गये और ये हर साल नई उचाईयों को छूते चले गये। इनका रुची शुरु से ही फुटबाल के खेल में था पढाई - लिखाई में ध्यान कम देते थे लेकिन ज्यादे ध्यान फुटबाल के मैचों में देते थे और ये एक बहुत बेहतरीन खिलाड़ी बने। रोनाल्डो का पूरा नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो डाॅस सैटोस एवंइरो हैं। 


Related Posts

एक टिप्पणी भेजें

Subscribe Our Newsletter